न्यूज़ स्टैंड18 डेस्क
मुंबई। सलमान खान ने काला हिरण शिकार मामले में कोर्ट को 18 साल पहले झूठा एफिडेविट दिया था। अब जब झूठ पकड़ा गया तो बोले माफ करो। इस मामले की अगली सुनवाई 11 फरवरी को है।
2003 में सलमान खान ने जोधपुर कोर्ट को बताया था कि उनका आर्म्स लायसेंस खो गया है जबकि वह रिन्यू होने के लिए गया था। अब इस मामले मै सलमान ने कोर्ट से माफी देने की मांग की है।
