न्यूज़ स्टैंड18 डेस्क
मुंबई। भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी के हाथों बोरीवली के चिकुवाडी रेसीडेंस एसोसिएशन के सहयोग से चिकुवाडी जोगर्स पार्क वृक्षारोपण किया गया। यह जानकारी उत्तर मुंबई भाजपा की प्रचार प्रमुख नीला बेन सोनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी है।
इस अवसर पर चिकुवाड़ी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सूर्यकांत (बापू) गायकवाड ने बताया की सांसद गोपाल शेट्टी हमारे प्रेरणा स्त्रोत हैं। उनके नगरसेवक कार्यकाल से विधायक और आज सांसद के रूप में हम नगरजन उनके आवाहन को प्रतिसाद देते आए हैं।
पिछले दिनों 5000 यूनिट रक्त संग्रह का संकल्प हमारे सांसद गोपाल शेट्टी ने किया था, जो 6 हजार के करीब पहुंचा। अब सांसद गोपाल शेट्टी ने 5 हजार वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया है।
इस अवसर पर चिकुवाड़ी वेलफेयर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गोंधलेकर, सचिव किरण मोटानी , सदस्य सावंत और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
