न्यूज़ स्टैंड18 नेटवर्क
नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि किसान भाजपा नेताओं को अपने किसी कार्यक्रमों मे आमंत्रित नहीं करें।
तीन दिन पहले 17 फरवरी को उत्तर प्रदेश के सिसौली में आयोजित महापंचायत में नरेश टिकैत ने कहा कि भाजपा नेताओं को शादियों और दूसरे कार्यक्रमों मे इनवाइट नहीं करें। ऐसा करने वालों को 100 कार्यकर्ताओं को खाना खिलाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस चाहें तो आदेश समझें या सलाह।
आमंत्रित भाजपा नेता के साथ अगर किसी तरह जा दुर्व्यवहार होता है तो भारतीय किसान यूनियन दोष देंगे। इसलिए अपने घर परिवार में ही खुश रहें।
ज्ञात हो कि हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई गावों में किसानों ने भाजपा नेताओं का बायकॉट कर रखा है। किसानों का भाजपा विरोध का सबसे बड़ा असर पंजाब के निकाय चुनावों में देखने को मिला, जहां भाजपा की बुरी तरह हार हुई। समझा जा रहा है कि किसानों और सरकार के बीच कृषि कानून पर कोई हल नहीं निकला तो स्थानीय भाजपा नेताओं आगे और भी जिल्लत का सामना करना पड़ सकता है।