न्यूज़ स्टैंड18 नेटवर्क
नई दिल्ली। सिंघु बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों के टेंट पर आज अचानक स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। इन हमलावरों की मांग थी कि यहां से किसानों का टेंट हटाया जाए। किसानों के धरने की वजह से हमें परेशानी है। इस हमले में अलीपुर SHO सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। खबर है कि पुलिस पर तलवार से हमला करने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जिस जगह दिल्ली जल बोर्ड के पानी के टैंकर को नहीं जाने दिया जा रहा था। पत्रकारों को वहां सिर्फ पैदल जाने की अनुमति थी उस जगह 200 से अधिक उपद्रवी कैसे पहुंच गए। कई टीवी चैनलों पर पुलिस के सामने ही किसानों पर पथराव करते इन लोगों को देखा गया। इस हंगामे के दौरान किसानों के एक टेंट को भी क्षति पहुंची है। उपद्रव बढ़ाया देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया तब वहां से हंगामा करने वालों को हटाया जा सका।
