न्यूज़ स्टैंड18 नेटवर्क
मुंबई। स्वरोजगार से प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत की योजना साकार होगी। यह कहना है भाजपा के लोकप्रिय सांसद गोपाल शेट्टी का।
श्री शेट्टी ने शनिवार को मुंबई के बोरीवली स्थित जाम्बली नाका, मोक्ष प्लाजा के सामने मंगलकुंज में हॉलैंड बेकरी & स्नैक्स का उदघाटन किया। इस अवसर बोलते हुए उन्होंने युवा पीढ़ी को प्रोत्साहन और ऊर्जा भरे संवाद से संबोधित करते हुए आत्मनिर्भर भारत योजना को साकार करने पर बल दिया।

सांसद गोपाल शेटटी ने रिबन काट कर बेकरी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर हॉलैंड बेकरी के प्रमुख अभिषेक दलवी, नगरसेवक बिना दोशी, नगरसेवक प्रवीण शाह, हॉलैंड बेकरी की निदेशक निराली दलवी तथा अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
सांसद श्री शेटटी ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत की योजना इसी तरह साकार होगी और लोगों को रोजगार मिलेगा।
वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए हॉलैंड बेकरी वैक्सीनेटेड लोगों को 50 प्रतिशत का डिस्काउंट अपने प्रोडक्ट पर दे रही है। बेकरी की निदेशक निराली दलवी ने बताया की हॉलैंड बेकरी के प्रोडक्ट टाटा स्टार बज़ार, वेलनेस तथा अमेज़ॉन पर भी उपलब्ध है। हॉलैंड बेकरी आगामी दिनों में और भी आउटलेट मुंबई तथा उपनगरों में खोलेगी।