Shraddha Murder case: चर्चित श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला को बचाने वाले पुलिसकर्मियों को 10-10 हजार रुपए का इनाम मिला है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने तारीफ करते हुए आफताब पर हमले के दौरान किसी भी तरह का नुकसान नहीं होने पर खुशी भी जाहिर की है।
दरअसल, सोमवार को दिल्ली पुलिस जिस वैन से आफताब को रोहिणी स्थित फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) ले गई थी, उसपर लेबोरेटरी के बाहर 4-5 लोगों ने हमले की कोशिश की। इनके हाथों में तलवारें थीं। पुलिस ने इन हमलावरों से आफताब को बचाया था। इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है, जबकि 4 की तलाश जारी है।
28 साल का आफताब श्रद्धा मर्डर केस में दोषी है। उसने 18 मई को 27 साल की श्रद्धा का मर्डर कर दिया था। दोनों लिव-इन में रहते थे। उसने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए थे।