Mumbai

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी20 प्रतिनिधियों के साथ जुहू बीच पर स्वच्छता अभियान में भाग लिया

मुंबई। महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और जी20 प्रतिनिधियों ने जुहू बीच पर स्वच्छता अभियान में भाग लिया। इस दौरान G20 के प्रतिनिधियों और मुख्यमंत्री ने समुद्र किनारे पड़े कचरे को स्वयं अपने हाथों से उठाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया, आज G20 के अंतर्गत यहां पर समुद्र तट की सफाई का अभियान चलाया गया जिसमें हमारे राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री और 20 देशों से आए हुए प्रतिनिधि थे। ये हमारे पर्यावरण के लिए बहुत ही जरूरी है क्योंकि आज हम देखते हैं कि ग्लोबल वार्मिंग, जलवायु परिवर्तन आदि चीजे होती रहती हैं। लोगों को राहत देने के लिए हमें ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यकता है।

Related posts

Skipper again boosted for first England goal after win

newsstand18@

Rally Australia (WRC): multiples of five

newsstand18@

Celebrating 25 years since Rally Australia’s first WRC inclusion

newsstand18@