Madhya Pradesh News

Satpura Bhawan Fire: 14 घंटे बाद आग पर काबू, कांग्रेस ने कहा, भ्रष्टाचार की फाइलें जलने लगी

Satpura Bhawan Fire news: भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग 14 घंटे बाद बुझा ली गई है। यह आग सोमवार 12 जून की शाम लगभग 4 बजे भवन के तीसरे मंजिल पर लगी थी। इसी इमारत में आदिम जाति कल्याण विभाग का कार्यलय है। देखते ही देखते आग बिल्डिंग के दूसरे हिस्सों में भी फैल गई। चौथे, पांचवे, छठवें फ्लोर के साथ छत तक को अपनी चपेट में ले लिया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियों के साथ सेना के जवानों को भी बुलाना पड़ा। सबने मिलकर आग को बुझा दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 13 जून की सुबह भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने कहा कि आग बुझाने के लिए सभी एजेंसियों ने मिलकर काम किया। इसमें भारतीय सेना, भेल, एयरपोर्ट और CIASF भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बहुत बड़े पैमाने पर आग लगी थी। अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। एक टीम ने चौथे फ्लोर पर जाकर काम करना शुरू कर दिया है. वहां जो कुछ चीजें सुलग रही थीं, उन्हें बुझाने का भी काम किया गया है।
आग लगने के पीछे का कारण नहीं पता चल सका है। शुरुआती जांच के आधार पर कहा जा रहा है कि इसका कारण एयर कंडीश्नर में विस्फोट होना हो सकता है। प्रदेश प्रशासन ने अभी तक किसी भी कारण की पुष्टि नहीं की है।
विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने आग लेकर सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में जलने लगी सरकारी फाइलें। चुनाव से पहले लगी यह आग बताती है कि बीजेपी सरकार को अपने जाने की भनक लग गई है। भ्रष्टाचार की फाइलें जलने लगी हैं।

Related posts

Umesh pal case: सजा के खिलाफ हाई कोर्ट जाएंगे खान सौलत हनीफ

newsstand18@

Rally Australia (WRC): multiples of five

newsstand18@

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराया, बोले भारत मणिपुर के साथ

newsstand18@