Mumbai

श्री राम विवाह कथा सुन धन्य हुए श्रद्धालु

मुंबई। नवऊर्जा फाउंडेशन, मानस परिवार द्वारा कुरार गांव, मलाड (पूर्व) में महर्षी बुवा साळवी मैदान में श्रीराम कथा का आयोजन किया गया है। पद्मविभूषण स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी महाराज की मधुर वाणी में रामकथा सुनने का सुवर्ण योग मलाडवासियों को मिल रहा है। गुरुवार को रामकथा का छठा दिन था।
छठे दिन की राम कथा में श्रीराम विवाह कथा का वर्णन किया गया। श्री राम विवाह की कथा सुन सारे श्रद्धालु धन्य हुए। पुरा पंडाल हजारो श्रद्धालुओं से भर गया था । जय श्रीराम जय श्रीराम के उद् घोष के साथ पुरा पंडाल भावविभोर हो गया था। राम कथा के अवसर पर संजय उपाध्याय महासचिव भारतीय जानता पार्टी मुंबई, श्रीमती गीता जैन (MLA) अंदरमा, नगरसेविका श्रीमती विनया सावंत, विष्णू सावंत, श्रीसंत पाण्डे, राधेश्याम आदी मान्यवर उपस्थित थे।

Related posts

शरद पवार के इस्तीफे से आहत कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया

newsstand18@

Conwy becomes host county for Wales Rally GB

newsstand18@

मोनिका बट्टी की उम्मीदवारी पर कांग्रेस नेता दिनेश प्रताप सिंह ने भाजपा को घेरा

newsstand18@