न्यूज स्टैंड18 नेटवर्क
मुंबई। अनुबंध संस्था,ॐ शिवम सत्संग ट्रस्ट संस्था,स्व.एम.जे.पंडित चैरिटेबल ट्रस्ट और संस्कृति संगम – गोल्डन ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में 40 आदिवासी परिवार को “नए वर्ष” के पूर्व सप्ताह में कम्बल और अन्न – धान्य तथा वस्त्र वितरण सम्पन्न..
उपरोक्त संस्थाओ के माध्यम से कल्याण के नजदीक सापाड़ गांव में प्रति आदिवासी परिवार को एक कम्बल,एक नई साड़ी,एक नया ट्रैक सूट और अन्न धान्य का एक किट प्रति परिवार,जिसमे एक पॉकेट सनफ्लावर ऑइल,एक किलो शक्कर,एक किलो मूंगदाल,एक किलो गुड़,एक किलो मूंग,एक किलो मठकी,ढाई किलो बटाटा,ढाई किलो कांदा,एक पैकेट चाय,एक पैकेट नमक,एक पैकेट मिर्ची पावडर,एक पॉकिट, हल्दी पावडर,एक पाकिट धनिया पावडर इत्यादि सामान जिसकी अनुमानित सहायता राशि एक हजार रुपये है,प्रति परिवार को प्रदान किया गया।
इस कंबल और अन्न – धान्य तथा नए – पुराने वस्त्र वितरण के अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ.विजय पंडित और संस्था के सहयोगी प्रो.सोहनी मैडम,सूर्यकांत कोळी,विशाल कुंटे,दिलबाग सिंह,सचिन गोरे,संध्या जाधव,शीतल पाटिल,रणबीर सिंह,अमीना शेख,अरविंद जोशी,दिलीप गांगुरडे,नाना चिखले,बंटी ढोमसे,आशुतोष तिवारी आदि मान्यवर उपस्थित थे।
इस अवसर पर सभी आदिवासी परिवार तथा उनके बच्चों के साथ नास्ता व चायपान की व्यवस्था भी उपरोक्त संस्थाओं के माध्यम से की गई थी।
ज्ञातव्य है कि इस प्रकार के जनहितार्थ आयोजन उपरोक्त संस्थाओं के माध्यम से लगातार होते रहते हैं।
डॉ.विजय पंडित ने सहयोगी दानदाताओं का जिनके माध्यम से
लगभग 60 हजार रुपये के अन्न – धान्य,40 कंबल,नई साड़ियां,नए ट्रैक सूट,नये – पुराने वस्त्र इत्यादि सहयोग प्रदान करने के लिये आभार माना।
previous post