Mumbai

सरल के जन्मदिन कार्यक्रम में खूब गूंजीं अभिलाष की गज़लें

मुंबई। गत दिनों मनमोहन सरल का 91 वां जन्मदिन समारोह स्मृतियों और उन स्मृतियों से जुड़ी कृतियों और उनके कृतिकारों को जोड़ने का एक नया ही रास्ता बन गया।
श्री सरल के 90 साल पूरे हुए थे। इस विशेष अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश सिंह से उनके कई मित्रों का यह आग्रह भी था कि धर्मयुग परिवार के सदस्यों के कामों का भी जिक्र करके आयोजनों को नया आयाम भी दिया जाए। सो, इस कार्यक्रम में एक ओर जहां धर्मयुग की खट्टी-मीठीं यादें कही-सुनी-गुनगुनाई-मुस्कुराई गयीं, धर्मयुग परिवार के कुछ सदस्यों के जो बहुत भावभीने संदेश आये थे, उन्हें भी सुना-सुनाया गया; श्री सरल के सरल और सहज स्वभाव, उनकी कहानियों और उनकी कला समीक्षा को लेकर चर्चा हुई; तो दूसरी ओर अभिलाष अवस्थी की गज़लें भी कार्यक्रम का हिस्सा बनीं।
वरिष्ठ पत्रकार श्री ओम प्रकाश सिंह के शब्दों में श्री अवस्थी बहुत अच्छे गीतकार और ग़ज़लकार हैं। वे टीवी सीरियल और फ़िल्में भी लिख रहे हैं। वे कुछ समय के लिए महाराष्ट्र हिंदी अकादमी के अध्यक्ष भी रहे हैं। शुरुआत थी, इसलिए थोड़े झिझकते हुए अभिलाष जी ने एक बार जो रौ पकड़ी तो फिर, ऐसा समां बंधा कि इसके पहले बांद्रा के इस पत्रकार नगर में साहित्य की शायद ही ऐसी कोई सघन प्रस्तुति हुई हो। अभिलाष जी की गज़लें और प्रस्तुति दोनों ही लाज़वाब थे।
बाद में मन कसकता रहा, धर्मयुग की याद कार्यक्रमों को यदि यह रंग दिया गया होता तो धर्मयुग को, भारती जी की स्मृति को; और उनसे जुड़े साहित्य और पत्रकारिता के समूचे आभामंडल को पहले ही एक नया आयाम मिल गया होता। श्री हरिवंश जी ने बातचीत में परसों गजब की बात कही थी। उन्होंने कहा था -“हम लोग जो हैं, भारती जी के ही तो बनाये हैं। और जो कर रहे हैं, उसमें धर्मयुग का भी तो एक कॉन्टीनुअशन है। ” सो; अब, यह जो प्रस्तुति हुई है, वह आगे अब शायद इस तरह के सभी आयोजनों के लिए एक मॉडल का काम करे। साहित्य और पत्रकारिता की समूची दुनिया के लिए। और शायद उससे भी आगे, हर तरह के संस्थानों के लिए।
कार्यक्रम खूब अच्छा रहा। सरल जी खूब स्वस्थ और प्रसन्न हैं। तीन घंटे लगातार बैठे। उन्होंने बहुत अच्छा महसूस किया। सविता मनचंदा जी ने केक भेजा था। उन्होंने खूब खुशी से केक काटा। थोड़ा खाया भी। लड्डू भी खा लिया। अटेंडेंट्स के मना करने के बावजूद नाश्ता भी किया। उनकी प्रसन्नता जिन्होंने देखी, मित्रो, वह एक अनुभव है। मेरी विनती है, पुष्पा जी और उन्हें लेकर आगे जो कार्यक्रम हों, उनमें धर्मयुग के सभी लोग जरूर शामिल हों। जीवन के कुछ बहुत महत्वपूर्ण वर्ष उनके साथ हम लोग कुछ मिनटों में ही एक बार फिर जी लेते हैं।
वहां उपस्थित धर्मयुग परिवार के हम कुछ सदस्यों सुश्री सुदर्शना द्विवेदी, ओम प्रकाश, अभिलाष अवस्थी, हरीश पाठक , विनीत शर्मा; पत्रकार रमा कपूर और दैनिक जागरण कानपुर से आये पत्रकार मित्र आशीष पाल ने उन्हें शाल ओढ़ाया, पुष्प गुच्छ दिए और सविनय प्रणाम किया; और उनसे आशीष लिया। कार्यक्रम बहुत जीवंत, बहुत अद्भुत रहा।
आज धर्मयुग परिवार के एक सदस्य जैसे ही रहे, प्रख्यात कवि नन्द चतुर्वेदी का भी जन्मदिन था। उनकी स्मृति को भी प्रणाम किया गया।

Related posts

दिनेश सिंह बनाए जायेंगे उत्तर भारतीय प्रकोष्ठ के उत्तर पश्चिम जिला अध्यक्ष!

newsstand18@

Solberg wins Loheac RX in front of sell-out crowd

newsstand18@

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्थिति मे भाजपा नेता विनोद मिश्रा ने शुरू किया स्वच्छता अभियान

newsstand18@