News

डाक सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं डाककर्मियों को पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने किया सम्मानित

न्यूज स्टैंड18 नेटवर्क
अहमदाबाद। डाक विभाग अब सिर्फ चिट्ठियाँ पहुँचाने वाला संगठन नहीं, बल्कि देश की प्रगति में सक्रिय योगदान देने वाला एक आधुनिक और गतिशील संगठन बनने की ओर अग्रसर है। डिजिटल युग में एक बहुआयामी सेवा प्रदाता के रूप में डाक विभाग उभर रहा है, जिसके माध्यम से तमाम योजनाओं को लागू किया जा रहा है। उक्त उद्गार उत्तर गुजरात परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने 22 अप्रैल, 2025 को अहमदाबाद में आयोजित मण्डलाध्यक्षों एवं उपमंडलाध्यक्षों के वित्तीय वर्ष 2024-25 के कार्यों की समीक्षा बैठक और उत्कृष्टता सम्मान वितरण के दौरान व्यक्त किये। डाक सेवाओं में नवाचार के साथ इसकी दक्षता व आउटरीच बढ़ाने, वित्तीय समावेशन, डिजिटलीकरण, प्रौद्योगिकी को एकीकृत करने और मार्केटिंग की रणनीति को मजबूत करने पर उन्होंने जोर दिया। डाक सेवाओं और इनकी विशेषताओं को सहेजते गुजराती भाषा में एक बुकलेट भी इस अवसर पर जारी की गई।

इस दौरान उत्तर गुजरात के अधीन आठ जिलों के डाकघरों में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 80 से ज्यादा डाककर्मियों को सम्मानित कर हौसला अफजाई भी की। इनमें प्रवर डाक अधीक्षक के साथ-साथ सहायक निदेशक, सहायक डाक अधीक्षक, डाक निरीक्षक, पोस्टमास्टर, डाक सहायक, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, विकास अधिकारी (डाक जीवन बीमा), डायरेक्ट एजेंट, पोस्टमैन, एमटीएस, ब्रांच पोस्टमास्टर, ग्रामीण डाक सेवक इत्यदि शामिल थे।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि, डाकघरों में एक ही छत के नीचे पत्र-पार्सल, बचत बैंक, बीमा, इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, डीबीटी, डिजिटल बैंकिंग, आधार, पासपोर्ट, कॉमन सर्विस सेंटर, डाकघर निर्यात केंद्र जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। डाकघर निर्यात केंद्र के माध्यम से ‘लोकल टू ग्लोबल’ कॉन्सेप्ट के तहत स्थानीय उद्यमियों को बढ़ावा दिया जा रहा है, वहीं पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत देश भर में टूल किट्स डाकघरों के माध्यम से भेजे जा रहे हैं। ई-कॉमर्स, एमएसएमई, स्थानीय हस्तशिल्प, ओडीओपी व जीआई उत्पादों को डाकघरों के माध्यम से भेजने हेतु विशेष व्यवस्था की गई है। दुनिया के सबसे बड़े डाक नेटवर्क में अब आईटी मॉडर्नाइजेशन प्रोजेक्ट 2.0 के माध्यम से भारतीय डाक सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपने डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करते हुए ‘डिजिटल इंडिया’ और ‘विकसित भारत’ में महत्वपूर्ण योगदान दे सकेगा। ‘डाक सेवा-जन सेवा’ के तहत गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस से लेकर राष्ट्रीय डाक सप्ताह के दौरान आयोजित 6,886 ‘डाक चौपाल’ के माध्यम से नागरिक केंद्रित सेवाओं से लोगों को जोड़ने के अभियान में डाक कर्मियों के उत्साहजनक भागीदारी की उन्होंने प्रशंसा की।

डाककर्मियों का हुआ सम्मान
पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रवर अधीक्षक डाकघर, अहमदाबाद सिटी मंडल को सर्वाधिक नए बचत बैंक खाते खोलने, शाखा एवं उप डाकघरों में नए बचत खाते खोलने के शत-प्रतिशत कवरेज, डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा प्रीमियम हेतु, प्रवर अधीक्षक डाकघर, गांधीनगर मंडल श्री पियूष राजक को सर्वाधिक नेट बचत खाता खोलने एवं आधार राजस्व हेतु सम्मानित किया। इसके साथ ही अहमदाबाद जीपीओ के डिप्टी चीफ पोस्टमास्टर श्री अल्पेश शाह को सर्वाधिक पोस्टल ऑपरेशन रेवेन्यू, सर्वाधिक स्पीड पोस्ट व पार्सल राजस्व, स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड पोस्ट के उत्कृष्ट वितरण हेतु, साबरकांठा मंडल के अधीक्षक श्री संजीव कुमार वर्मा को नेट बचत खाता खोलने, आधार राजस्व, पार्सल राजस्व, सर्वाधिक डाक जीवन बीमा प्रीमियम हेतु, रेल डाक सेवा ‘ए.एम’ मंडल, अहमदाबाद के प्रवर अधीक्षक श्री गोविन्द शर्मा को स्पीड पोस्ट राजस्व, पाटन मंडल के डाक अधीक्षक श्री हर्षदकुमार परमार को पोस्टल ऑपरेशन रेवेन्यू, लक्ष्य के सापेक्ष सर्वाधिक नेट बचत खाता खोलने, सर्वाधिक आधार राजस्व हेतु, बनासकांठा मंडल के डाक अधीक्षक श्री राजेन्द्रपुरी गोस्वामी को पोस्टल ऑपरेशन रेवेन्यू, लक्ष्य के सापेक्ष डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा का प्रीमियम, स्पीड पोस्ट व पार्सल राजस्व, महेसाणा मंडल के डाक अधीक्षक श्री सिराजभाई मंसूरी को शाखा एवं उप डाकघरों में नए बचत खाते खोलने के शत प्रतिशत कवरेज, सर्वाधिक ग्रामीण डाक जीवन बीमा प्रीमियम हेतु सम्मानित किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय में विभिन्न सेवाओं की सतत मॉनीटरिंग और उकृष्ट कार्य निष्पादन हेतु सहायक निदेशक श्री एम.एम शेख़ और श्री रितुल गाँधी भी सम्मानित हुए।

मंडलों के साथ-साथ उपमंडल स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। इनमें सहायक अधीक्षक, अहमदाबाद (उत्तर) सिटी मंडल के श्री हार्दिकसिंह राठोड, सहायक अधीक्षक, अहमदाबाद (पश्चिम) सिटी मंडल के श्री अल्केश परमार, पाटन उपमंडल के डाक निरीक्षक श्री नेहलकुमार पटेल को डाकघर बचत बैंक के अंतर्गत डाक उपमंडल श्रेणी में नेट खाता खोलने में क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने हेतु पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने सम्मानित किया। डेवलेपमेंट ऑफिसर (डाक जीवन बीमा) श्री उमंग भट्ट एवं डायरेक्ट एजेंट सुश्री वंदनाबेन दरजी को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विभिन्न मण्डलाधीक्षकों के साथ सेवानिवृत्त निदेशक डाक सेवाएं सुश्री मीता शाह, सहायक निदेशक श्री एम एम शेख़, सहायक निदेशक श्री रितुल गाँधी, सहायक निदेशक श्री वारिश वहोरा, सहायक लेखाधिकारी श्री चेतन सैन, सहायक अधीक्षक श्री जिनेश पटेल, श्री रमेश पटेल, श्री रविन्द्र परमार, श्री रोनक शाह, डाक निरीक्षक सुश्री पायल पटेल, श्री सौरभ कुमावत सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts

राजौरी के जंगल में आतंकवादियों ने किया विस्फोट, सेना के पांच जवान शहीद

newsstand18@

वर्षा गायकवाड़ का जो हिंदुत्व दोपहर तक उफान मे था शाम को पठानवाड़ी में शांत हो गया

newsstand18@

सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को जोड़ रहा डाक विभाग: पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

newsstand18@