Uttar Pradesh

नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव से सामाजिक संगठन सदस्यों की शिष्टाचार भेंट, जनसेवा और संघर्ष पर हुई विस्तृत चर्चा

न्यूज स्टैंड18 नेटवर्क
आजमगढ़।
वाराणसी मंडल के एमएलसी और उत्तर प्रदेश सरकार में नेता प्रतिपक्ष श्री लाल बिहारी यादव से आज उनके आवास विशुनपुर, आजमगढ़ में एक शिष्टाचार भेंट संपन्न हुई। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता कैलाश चंद्रधारी यादव, पूर्व प्रधानाध्यापक व सराय भादी भदिया के पूर्व प्रधान श्री फौजदार यादव, कपिल तिवारी, वर्तमान प्रधान राम नवल यादव एवं उद्योगपति श्री दुखरन यादव उपस्थित रहे।
सभी लोगों ने नेता प्रतिपक्ष से मुलाकात कर विभिन्न सामाजिक व जनहित के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। यह मुलाकात लगभग दो घंटे चली, जिसमें जनसेवा, स्वास्थ्य सहायता एवं सामाजिक संघर्ष जैसे अहम विषयों पर संवाद हुआ।
राष्ट्रीय प्रवक्ता कैलाश चंद्रधारी यादव ने श्री लाल बिहारी यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, “आपका संघर्ष प्रेरणादायक है। आपने सदैव गरीबों, बीमारों और जरूरतमंदों की मदद की है, चाहे वह कैंसर पीड़ित हों या अन्य किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हों।”
इस अवसर पर उत्तर यादव युवा संघ की ओर से भी श्री लाल बिहारी यादव को बधाई दी गई। श्री यादव के जनसेवा भाव की सराहना करते हुए प्रतिनिधियों ने उन्हें समाज के लिए एक आदर्श नेता बताया।
इस पर श्री लाल बिहारी यादव ने कहा, “मैं हमेशा जनता के बीच रहा हूं और आगे भी जनसेवा करता रहूंगा। जनता का आशीर्वाद ही मेरी असली ताकत है।”

Related posts

डाकिया बना चलता-फिरता बैंक, घर बैठे सीधे खाते में मिल रही डीबीटी राशि: पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

newsstand18@

Funny Videos Accident Compilation 2014 HQ – Funny Sport Fails

newsstand18@

वाराणसी पश्चिमी मण्डल को उत्तर प्रदेश में बचत खाता राजस्व एवं सुकन्या समृद्धि खाता में प्रथम स्थान, चीफ पोस्टमास्टर जनरल ने डाक अधीक्षक विनय कुमार को किया सम्मानित

newsstand18@