News

नवनिर्मित अहमदाबाद सिटी मंडल कार्यालय का नवरंगपुरा प्रधान डाकघर भवन में पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने किया उद्घाटन

न्यूज स्टैंड18 नेटवर्क
अहमदाबाद
। भारत सरकार की तमाम अग्रणी योजनाओं को डाकघरों के माध्यम से प्रमुखता से लागू किया गया है। डाक विभाग ‘डिजिटल इण्डिया’ और ‘वित्तीय समावेशन’ संकल्पना को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उक्त उद्गार उत्तर गुजरात परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने 6 मई, 2025 को नवरंगपुरा प्रधान डाकघर भवन में नवनिर्मित अहमदाबाद सिटी मंडल कार्यालय के उद्घाटन के दौरान व्यक्त किये। इस अवसर पर प्रवर अधीक्षक डाकघर श्री विकास पालवे, डिप्टी अधीक्षक श्री एस के वर्मा भी मौजूद रहे। प्रवर डाक अधीक्षक कार्यालय और नवरंगपुरा प्रधान डाकघर दोनों के एक ही भवन में होने से आपसी समन्वय व संचार में सुधार होगा, जिससे सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ेगी। प्रवर डाक अधीक्षक अन्य डाकघरों के साथ अब सीधे प्रधान डाकघर के कार्यों की निगरानी कर सकेंगे, जिससे जवाबदेही और प्रदर्शन में वृद्धि होगी।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने नवनिर्मित प्रवर अधीक्षक डाकघर कार्यालय में बैठक कर डाक सेवाओं की विस्तृत समीक्षा की और नवरंगपुरा प्रधान डाकघर का विजिट किया। डाककर्मियों से संवाद करते हुए उन्होंने सभी ग्राहकों के प्रति अच्छे व्यवहार और विभिन्न सेवाओं में आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति पर जोर दिया। लोगों की सुविधा के लिए नवरंगपुरा प्रधान डाकघर में आधार काउंटर का समय बढ़ाकर इसे दो शिफ्टों में करने के निर्देश दिए। डाकघर निर्यात केंद्र का उद्यमियों के बीच ज्यादा प्रचार-प्रसार करते हुए इंटरनेशनल मेल बिजनेस बढ़ाने के भी निर्देश दिए। पार्सल पैकेजिंग यूनिट की उत्पादकता बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने गत वित्तीय वर्ष में अहमदाबाद द्वारा पूरे गुजरात में सर्वाधिक बचत खाता (2.62 लाख ) खोलने की प्रशंसा की। हाल ही में आरंभ ज्ञान पोस्ट सेवा से भी अधिकाधिक लोगों को जोड़ने के निर्देश दिए।

प्रवर डाक अधीक्षक श्री विकास पालवे ने पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव का स्वागत करते हुए उन्हें अहमदाबाद सिटी मंडल में डाक सेवाओं की प्रगति से अवगत कराया। इस वित्तीय वर्ष में बचत बैंक, डाक जीवन बीमा, इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, स्पीड पोस्ट, पार्सल, आधार इत्यादि सभी सेवाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रतिबद्धता जाहिर की।

इस अवसर पर सीनियर पोस्टमास्टर श्री एस के वर्मा, सहायक अधीक्षक श्री हार्दिक राठोड़, श्री एस एन घोरी, श्री अलकेश परमार, श्री एच जे परिख, श्री रमेश पटेल, श्री रौनक शाह, निरीक्षक श्री विशाल चौहान, श्री यथार्थ दूबे सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts

महिला सम्मान बचत पत्र’ में पूरे उत्तर प्रदेश में वाराणसी अव्वल, साढ़े 18 हजार महिलाओं ने किया 93.51 करोड़ रूपये से ज्यादा का निवेश

newsstand18@

महाराष्ट्र भारतीय अर्थव्यवस्था का पावरहाउस है: देवेंद्र फडणवीस

newsstand18@

जौनपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात जागरूकता अभियान

newsstand18@