न्यूज स्टैंड18 डेस्क
मुंबई। आम आदमी पार्टी ने आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा हमला किया है। पार्टी ने आरोप लगाया है की प्रधानमंत्री ने वन विभाग की ओर से आयोजित एक वृक्षारोपण कार्यक्रम को पुलिस के बल पर हाइजैक कर लिया। मंच पर जबरन दिल्ली सरकार के बैनर को हटाकर प्रधानमंत्री का बैनर लगाया गया, इतना ही नहीं वहां बच्चों के कुछ प्रोग्राम दिखाने के लिए लगाए गए LED screen पर भी बैनर लगा दिए गए। पार्टी नेता गोपाल राय के आरोप को आम आदमी पार्टी के Twitter हैंडल से एक पोस्ट भी किया गया है। जिसमे कहा गया है…
(प्रधानमंत्री कार्यालय के आदेश पर Police ने Delhi Govt के वन महोत्सव समापन समारोह के मंच पर क़ब्ज़ा कर PM Modi की तस्वीर लगा दी और हटाने पर गिरफ़्तारी की धमकी दी।
ये दर्शाता है कि मोदी जी के अंदर केजरीवाल जी को लेकर कितना डर है।)
इतना ही नहीं इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी ट्विटर पर लगातार ट्रेंड कर रही है।
ज्ञात हो कि पिछले कुछ समय से अरविंद केजरीवाल और भाजपा के तगड़ी तना तनी चल रही। जब से आम आदमी पार्टी गुजरात में सक्रिय हुई है तभी से यह राजनीतिक युद्ध बढ़ गया है। हालांकि खबर लिखे जाने तक भाजपा की ओर से कोई प्रतिक्रिया मीडिया को नहीं मिली है।