न्यूज स्टैंड18 नेटवर्क
मुंबई। अग्रवाल वेलफेयर फाऊंडेशन (मुंबई) की ओर से आगामी 25 दिसंबर को सुबह 9 बजे से बजाज भवन, मलाड (प.) में अग्रवाल युवक युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
फाउंडेशन के अध्यक्ष तुलसीराम कयाल ने बताया कि, इस परिचय सम्मेलन में दो सत्र चलेगा। पहला सत्र सुबह 9 बजे से है, जिसमे उच्च शिक्षित, विदेश स्थित उम्मीदवार सम्मलित होंगे। इसी तरह दुसरा सत्र दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगा। दूसरे सत्र में तलाकशुदा, विधवा, विधुर को शामिल किया जाएगा, जिनमे 35 साल से अधिक उम्र के उम्मीदवार होंगे।
इस अवसर पर अग्रवाल वेलफेयर फाऊंडेशन के अध्यक्ष तुलसीराम कयाल, सचिव सुरेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष CA सुभाष सेकसरिया सहित समिती के गणमान्य सदस्य रोहिनी अग्रवाल, मोहित गाड़ोदिया, ललित अग्रवाल, विजय के. केड़िया इसके अलावा सम्मानित संरक्षक सदस्य अंशुल मुरारका, अनुराग डालमिया, अशोक जैन, जयकुमार गुप्ता, मधुसूदन अग्रवाल, महेश गोयल, मनीष चिरावावाला, राहुल कनोडिया, राजकुमार टेनवाला, राकेश गोयल, रामावतार गडोदिया, रवींद्र अग्रवाल, श्रवण अग्रवाल, श्रवण सुरेका, श्रीधर गुप्ता, विनीता सुनील पटोदिया, सुरेंद्र टिबरेवाला, सुरेश पोद्दार, विजय अग्रवाल, विजय के केडिया, विनोद गर्ग आदि उपस्थित रहेंगे।
नोट – सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक खबरों को News stand18 में प्रकाशन हेतु [email protected] पर मेल करें।