मथुरा। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और समाजवादी नेता डिंपल यादव मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में रिकॉर्ड तोड़ जीत के बाद वृंदावन पहुंचे। यहां उन्होंने बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना की।
इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, प्रभु श्रीकृष्ण का तो यही संदेश रहा कि लोग आपस में मिलजुल कर रहें। हम एक दूसरे का सम्मान करें। मगर भाजपा का रास्ता अलग है। वो नफरत कर और लोगों को लड़ा कर राजनीति करना चाहते हैं। वो कुछ लोगों को अमीर और बाकी सभी को गरीब बनाना चाहते हैं।
