न्यूज स्टैंड18 नेटवर्क
लखनऊ। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने चुनाव में चाचा शिवपाल सिंह यादव को बड़ी जिम्मेदारी दी है। अखिलेश ने चाचा को अपना स्टार प्रचारक बनाया है। शिवपाल सिंह यादव अब उत्तर प्रदेश में बाकी बचे चरणों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। निर्वाचन आयोग से पास हुई 30 प्रचारकों की लिस्ट में शिवपाल यादव का नाम स्टार प्रचारकों में शामिल है।
लिस्ट में मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव ,किरन मय नंदा, प्रो रामगोपाल यादव और डिंपल यादव का नाम भी शामिल है। बाकी बचे चरणों में डिंपल यादव भी सपा के लिए प्रचार करेंगी। स्वामी प्रसाद मौर्या भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल है।
शिवपाल सिंह यादव का पश्चिम उत्तर प्रदेश के साथ – साथ पूर्वी में भी अच्छी पकड़ है। अगले चार चरण के बचे चुनाव में तीन चरण पूर्वी के कई बड़े हिस्से शामिल है। शिवपाल के प्रचार में उतरने से सपा की स्थिति और भी मजबूत हो गई है।
