न्यूज स्टैंड18 नेटवर्क
मुंबई। डॉ. भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती पर दिंडोशी कांग्रेस ने डॉ भीमराव के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
पश्चिम एक्सप्रेस हाइवे स्थित कार्यालय पर दिंडोशी कांग्रेस विधानसभा के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। उपस्थित नेताओं ने डॉ भीमराव अंबेडकर के विचारों पर प्रकाश डालते हुए देश व समाज के लिए उनके किए गए कार्यों को याद किया। कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि, डॉ भीमराव अंबेडकर ने सभी को समानता का अधिकार दिया है। राष्ट्र की एकता अखंडता के लिए उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
इस मौके पर उत्तर पश्चिम जिला उपाध्यक्ष प्रकाश अवस्थी, जिला उपाध्यक्ष देवब्रत दत्ता चौधरी, व्यापारी सेल के उत्तर पश्चिम जिला अध्यक्ष करुणाकर शेट्टी, दिंडोशी तालुका स्लम सेल अध्यक्ष पंकज राय, करिए प्रसाद यादव, जिला महासचिव मुकेश ओझा, गैमार भाई माड़वे सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
