कोलकाता (पश्चिम बंगाल)। 1971 युद्ध के 51 साल पूरा होने पर कोलकाता में भारतीय सेना की पूर्वी कमान द्वारा प्रस्तुत सैन्य टैटू ने युद्ध में पाकिस्तान के खिलाफ जीत के 51 साल पूरे होने का जश्न मनाया।
इस अवसर पर बांग्लादेश के मेजर जनरल महबूब रशीद (बांग्लादेश सेना में 55 इन्फैंट्री डिवीजन के GOC) ने कहा, 1971 हमारा एतिहासिक हिस्सा है और भारत ने हमारी मदद की जिसके हम आभारी हैं। हम भारतीय सेना के साथ मिलकर अभ्यास करते हैं और यह भी एक कारण है कि हम इधर आए हैं।
ज्ञात हो कि भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने बांग्लादेश को पाकिस्तान से आजाद कराया था। एक तरह से भारत ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे। भारत की सेना ने करीब एक लाख पाकिस्तानी सैनिकों को बंदी बना लिया था।
