न्यूज़ स्टैंड18 डेस्क
मुंबई। भारत मर्चेंट्स चेंबर की ओर से कपड़ा बाज़ार का दीपावली स्नेह सम्मेलन मंगलवार 9 नवंबर को आयोजित किया गया है। कालबादेवी रोड स्थित भारत चेंबर भवन के जुग्गीलाल पोद्दार सभाग्रह मे आयोजित स्नेह सम्मेलन सायं 4 से 6 बजे तक चलेगा।
चेंबर के ट्रस्टी राजीव सिंगल ने बताया कि, पिछले वर्ष कोविड के मद्दे नज़र इसे रद्द कर दिया गया था। यह दीपावली स्नेह सम्मेलन भी कोविड के नियमो का पालन करते हुए आयोजित किया गया है। इस सम्मेलन में गणमान्य व्यक्तियों समेत प्रतिष्ठित उद्योगपति एवं प्रमुख कपड़ा व्यापारी भाग लेंगे।
ज्ञात हो कि, भारत मर्चेंट्स चेंबर ने कोरोना काल में लोगों की सबसे ज्यादा सहायता की है। चेंबर ने पिछले बीस महीने में कोविड सहायता में मुंबई महानगर में अग्रणी भूमिका निभायी है। इसके लिए सरकारी व तमाम गैरसरकारी प्रतिष्ठानों व संगठनों द्वारा चेंबर की प्रशंसा की गई।
