न्यूज़ स्टैंड18 डेस्क
मुंबई। कपड़ा व्यापारियों की प्रख्यात अग्रणी संस्थान भारत मर्चेंट्स चेंबर का दीपावली स्नेह सम्मेलन बुधवार को संपन्न हुआ। मुंबई के कालबादेवी रोड स्थित भारत चेंबर भवन के जुग्गीलाल पोद्दार सभाग्रह मे आयोजित स्नेह सम्मेलन में उपस्थित गणमान्य अतिथियों, चेंबर के पदाधिकारियों व व्यापारियों ने एक दूसरे को दीपावली व नववर्ष की शुभकामनाएं दी।
इस दीपावली स्नेह सम्मेलन में चेंबर के अध्यक्ष विजय लोहिया ने विधायक राहुल नारवेकर एवं पूर्व विधायक राजपुरोहित का स्वागत किया। इस अवसर पर नगरसेवक आकाश पुरोहित, जनक संघवी, उपाध्यक्ष नरेंद्र पोद्दार, सम्मनिय मंत्री निलेश वैश्य, अजय सिंघानिया, कोषाध्यक्ष शिव कानोड़िया, ट्रस्टी, रामरीछपाल अग्रवाल, किशनदेव अग्रवाल, श्रीप्रकाश केडिया, योगेन्द्र राजपुरिया, राजीव सिंगल सहित कपड़ा बाज़ार की सभी संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम की शोभा मुंबई भाजपा अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा एवं पश्चिम रेल्वे महाप्रबंधक आलोक कंसल ने भी बढ़ाई।
