न्यूज़ स्टैंड18 नेटवर्क
मुंबई। कांदीवली (पूर्व) लोखंडवाला में खेलो इंडिया खेलो के तहत दाधिच समाज मुंबई द्वारा आयोजित होने वाले डीपीएल (दाधीच प्रीमियर लीग) के ट्रॉफी एवं टीशर्ट का अनावरण भव्य तरीके से किया गया। इस लीग मैच में पूरे महाराष्ट्र की 6 टीमे भाग ले रही है। जिसमे कल्याण,भिवंडी, ठाणे, मीरा-भायंदर
नाशिक, जलगाँव, एवं इचलकरंजी सामिल है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओमजी व्यास एवं डॉ. सी.एल दाधिच जिनके हाथों ट्रॉफी का अनावरण हुआ। जबकि अमित दाधीच, विकास शर्मा, मदन मोहन भाभड़ा, नरेश शर्मा, भूषण दायमा, मधुसूदन व्यास, संदीप शर्मा, अभिषेक शर्मा, सुरेश दाधिच की उपस्थिति में जिनके द्वारा टीशर्ट का अनावरण किया गया।
अनावरण के मौके पर सभी टीमो के मार्गदर्शक, कैप्टन,खिलाडी, युवा समिति,महिला समिति के साथ साथ मुख्य कार्यकारिणी उपस्थित रहे।
दधीचि समाज के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि डीपीएल तो बहाना है हमे तो युवा जोश के साथ दधिमथी धाम को बनाना है। इसी संकल्पना के साथ दाधिच से दाधिच कनेक्ट की कल्पना को रखा और विश्वास दिलाया कि अगली साल ये टूर्नामेंट भारत के स्तर का होगा।
अनावरण के मौके पर मंच संचालन अशोक और सुशील ने किया। गणेश दाधिच डीपीएल लीग के प्रभारी ने सभी खिलाड़ियो को शुभकामनाएं दी।
बताया कि यह टूर्नामेंट भिवंडी के चैलेंज स्टेडियम में 4-5 दिसंबर को खेला जाएगा।
