न्यूज स्टैंड18 नेटवर्क
मुंबई। नए साल के स्वागत में कल सुबह (1जनवरी) 5 बजे तक शराब मिलेगी, लेकिन किसी ने दारू पीकर गाड़ी एक गुस्ताखी की तो उसकी खैर नहीं। मुंबई पुलिस ने शहर 5 इंट्री गेट के साथ-साथ लगभग 100 से अधिक स्थानों पर नाकेबंदी लगा रही है। इसलिए नए साल पर खूब मस्ती करें लेकिन, दारू पीकर गाड़ी चलाने से बचें, क्योंकि पुलिस पकड़े जाने पर कोई समझौता नहीं करने वाली है।
शहर और आपकी सुरक्षा के लिए मुंबई पुलिस के करीब 20 हजार से अधिक जवान तैनात रहेंगे। इसके साथ ही करीब 5,500 सीसीटीवी कैमरों की मदद से शहर पर नजर रखी जायेगी। इतना ही नहीं समुद्री तटों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रशासन ने होटल्स, क्लबों, पब, बीयर बार, वाइन शॉप, रेस्टोरेंट को सुबह 5 बजे तक खुले रखने की इजाजत दी है। मुंबई पुलिस आयुक्त ने नागरिकों से सड़क सुरक्षा और सुरक्षा से समझौता किए बिना आनंद लेने की भी अपील की है और नागरिकों को जश्न के बाद शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने की सलाह दी है।
