न्यूज स्टैंड18
मुंबई। शिवसेना नेता व सांसद संजय राउत के घर आज ED प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा है। इसके पहले राउत से ED पूछताछ कर चुकी है। इस बीच राउत के भांडुप स्थित घर के बाहर शिवसौनिकों का भारी जमावड़ा लगा है।
संजय राउत पर पात्रा चॉल घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग आरोप है। इसी मामले को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है। इस बीच राउत के वकील उनके घर पहुंच गए हैं। ईडी ने जांच-पड़ताल के बाद उन्हें अंदर जाने दिया है।
राउत पर आरोप है कि गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन कंपनी को MHADA ने पात्रा चॉल को पुनर्विकसित करने का काम दिया था। मुंबई के गोरेगांव में स्थित 47 एकड़ में 672 किरायेदारों को घर दिया जाना था। गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन ने MHADA को गुमराह किया और बिना फ्लैट बनाए ही यह जमीन 9 बिल्डरों को 901.79 करोड़ रुपये में बेच दी। इसी मामले में संजय राउत निशाने पर हैं।
