न्यूज स्टैंड18 नेटवर्क
मुंबई। लालबाग स्थित अविघ्न पार्क बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। आग इमारत की 22वीं मंजिल पर लगी थी। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग लगने के बाद, इमारत के निवासियों को सुरक्षा कारणों से बाहर निकाला गया। इससे पहले भी अक्टूबर 2021 में ‘अविघ्न पार्क’ बिल्डिंग में आग लगी थी।
लालबाग स्थित अविघ्न पार्क बिल्डिंग में सुबह साढ़े दस बजे के करीब आग लग गई। इमारत की 22वीं मंजिल पर आग लगने के बाद धुएं का गुबार उठने लगा। प्रारंभिक जानकारी के अनुशार आग शार्ट सर्किट के कारण लगी। इस बीच दमकल की आठ गाडिय़ों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
ज्ञात हो पिछले साल भी यह बिल्डिंग आग लगने की वजह से चर्चा में रही थी। 19वीं मंजिल पर लगी आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग को मशक्कत करनी पड़ी। इस आग में बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड की जान चली गई। इस आग के बाद इमारतों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा हो गया था। लेकिन एक साल बाद भी उसी इमारत में दोबारा आग लग गई तो सवाल उठता है कि क्या उस वक्त दिए गए आश्वासन और सुरक्षा के नियम अब भी वैसे ही हैं।
