न्यूज़ स्टैंड18 नेटवर्क
उन्नाव। आज रविवार, 14 नवंबर को देश के सर्वप्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) की स्मृति में मनाए जाने वाले ‘बाल दिवस’ के अवसर पर आज अली अहमद एजुकेशनल ट्रस्ट की ओर से गंज मुरादाबाद के जीनियस पब्लिक स्कूल मे मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में स्कूल के छात्रों , उनके परिजनों और आसपास के नजदीक गांवों के मरीजों ने विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लिया और जांच करवाई। इस शिविर में लखनऊ के हड्डी विशेषज्ञ डॉक्टर मोहम्मद मुजफ्फर मुजाहिद और डॉक्टर बेनज़ीर ने आए हुए मरीजों की जांच कर उन्हें उचित उपचार किया।
फरीद अहमद, निशात आरिफ, ज़ैद खान,अरीबा और जीनियस पब्लिक स्कूल के संचालक ज़ुल्फ़िकार अली एवं वालेंटियर्स ने अपना अमूल्य सहयोग दिया।
