न्यूज स्टैंड18 नेटवर्क
मुंबई।
मुंबई। दादर स्थित कोहिनूर मिल चाल नंबर 6 में अभिजीत शिंदे द्वारा SPL क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 का आयोजन किया गया। स्वतंत्रता सेनानी व कवि निर्झर शुक्ल की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। पहला पुरस्कार समैरा वॉरिअर्स व द्वितीय पुरस्कार फायबर नेट किंग्स को मिला।
एसपीएल क्रिकेट चषक 2023 का यह चौथा साल था। इस साल कुल 9 टीमों ने भाग लिया था। इन सभी टीमों का चयन आईपीएल की तरह नीलामी पद्धति से होता है। इस कार्य को अभिजीत शिंदे बड़ी ही शालीनता और सिस्टम से कार्यान्वित करते हैं।
जिन टीमों ने भाग लिया, उनके नाम हैं फायबर नेट किंग्स, लाइटनिंग लेजेंड्स, द डिवाइन होमियर्स, समैरा वॉरिअर्स , यंग स्ट्राइकर्स, लिटिल चैम्प, अनबिटेबल चैंप्स, द ब्लॉसम व द स्पेसमेकर्स। बॉक्स क्रिकेट का आयोजन बेहद आकर्षक और रोमांचक रहा। खेल की विश्वसनीयता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए 7 थर्ड अंपायर ड्यूटी पर थे, जो कैमरे के साथ निगरानी रख रहे थे।
वरुण खेडेकर, शिवाजी सुर्वे, नीतीशराज नवले व वेदांत कोलेकर ने खेल को आकर्षक बना दिया था।महिला टीम में द स्पेसमालर्ट की दीपा ढोलम और साक्षी भुवड, आर्या मयेकर, तन्वी कदम व माधुरी शिंदे ने रोमांचक प्रदर्शन किया। अनिकेत जेधे व तेजस अरगडे की लाइव कमेंट्री दर्शकों और खिलाड़ियों में जोश और उत्साह बढ़ाने का काम किया।
इस चौथे साल खेल स्वतंत्रता सेनानी, कवि व लेखक प्रयाग नारायण शुक्ल उर्फ निर्झर शुक्ल की स्मृति में आयोजित किया गया था। इस मौके पर उनके पुत्र मधुकांत, जयकांत, यशकांत एवं श्रीकांत भी मौजूद थे, जिनके हाथों खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए गए। इस खास अवसर पर डॉ. शैलेश टेंबुर्ने , अशोक शिंदे, सुंदरनाथ भुवड सहित तमाम वरिष्ठ व सम्मानित नागरिक पधारकर समारोह की शोभा बढ़ाए।