न्यूज स्टैंड18 नेटवर्क
मुंबई। भारत मर्चेंट्स चेम्बर के ट्रस्टी राजीव सिंगल व सम्मानिय मंत्री अजय सिंघानिया ने महाराष्ट्र विधान सभा के नवनिर्वाचित स्पीकर राहुल नार्वेकर से मुलाकात कर बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न नागरिक सुविधाओं पर चर्चा की तथा उन्हें कपड़ा बाज़ार की सबसे बड़ी संस्था भारत मर्चेंट्स का न्योता दिया। जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। राहुल नार्वेकर देश के सबसे कम उम्र के विधानसभा स्पीकर हैं।
ज्ञात हो कि भारत मर्चेंट चेंबर कपड़ा बाजार की सबसे बड़ी व अग्रणी संस्था होने के साथ- साथ एक मददगार संस्थान भी है। कोरोना काल में इसके द्वारा किए गए कार्यों की आज भी सर्वत्र चर्चा है। शहर के लोगों को जरूरी मेडिकल सामानों, दवाइयों के साथ जरूरत मंद लोगों तक भोजन पहुंचाने का अभूतपूर्व योगदान संस्थान ने दिया है।
