न्यूज स्टैंड18 नेटवर्क
मुंबई। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 126वीं जयंती एवं हिन्दू ह्रदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे की 97वीं जयंती के अवसर पर जय हिंद सैनिक संस्था की ओर से संस्था का प्रथम अधिवेशन 23 जनवरी को दादर पूर्व स्थित स्वामी नारायण मंदिर योगी सभागृह में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर आरटी जनरल बख्शी और राज्यपाल भगतसिंह कोशियारी द्वारा जयहिंद सैनिक संस्था के नवनियुक्त राष्ट्रीय युवा संरक्षक राजेन्द्र मेहता को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में श्री मेहता ने कहा की जय हिन्द सैनिक संस्था और आरज़ू स्वाभिमान नागरिक समिति मिलकर जरूरतमंद सेवानिवृत्त सैनिकों और मध्यम वर्गीय परिवारों को किफायती दाम पर आवास उपलब्ध कराने का संकल्प लेती है तथा घर के लिए लोन कम व्याजदर पर नीवारा क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जय हिंद सैनिक संस्था के संस्थापक अध्यक्ष पंजाबराव एल. मुघाने, राष्ट्रीय महासचिव जनार्दन एम.जांगले, महानगर पालिका में रहे पूर्व उपमहापौर बाबू भाई भवानजी व अन्य गणमान्य सहित भारी संख्या में संस्था पदाधिकारी तथा अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
