न्यूज़ स्टैंड18 डेस्क
मुंबई। जैन इंटरनेशनल ट्रैड ऑर्गनाइजेशन (जीतो) के मुंबई जोन की ओर से गोरेगांव स्पोर्ट्स क्लब में तीन दिवशीय जीतो गेम्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
जीतो के मुंबई जोन के चेयरमैन पृथ्वीराज कोठारी, वाईस चेयरमैन जोइत कुमार भंसाली, मुख्य सचिव मनीष जैन की विशेष उपस्थिति में तीन दिवशीय प्रतियोगिता का आगाज 24 को होगा जो कि 26 दिसंबर तक चलेगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभाशाली जैन खिलाड़ियों का मार्गदर्शन प्रदीप भाई राठौर करेंगे।
कार्यक्रम के संयोजक कीर्ति कंठेर ने बताया की इस प्रतियोगिता के विजेताओं को आगामी फरवरी महीने में नोयडा में होने वाले नेशनल जीतो गेम में भाग लेने का अवसर भी मिलेगा। पिछली बार के विजेताओं के कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को देश की तरफ से एशियन गेम में भाग लेने का मौका भी मिल चुका है।
मुंबई जोन द्वारा गोरेगावं स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित होने वाले जीतो गेम में लान टेनिस, टेबल टेनिस,एथलेटिक,बैडमिंटन, तैराकी,चेस,इसक्वैस,फुटबाल, कैरम, पूल जैसे खेल का आयोजन किया जाएगा।प्रतिभाशाली जैन खिलाड़ी रेजिस्ट्रेशन कराके जीतो गेम्स में हिस्सा ले सकते है।
