अयोध्या। अयोध्या के रास्ते बिहार के सीतामढ़ी जा रही शराब से भरी एक कंटेनर को अयोध्या पुलिस ने धर दबोचा है। बिहार में दारू बंदी के चलते शराब माफिया आसपास के राज्यों से तस्करी कर बिहार शराब ले जाते हैं, जहां इसकी मुंह मांगा कीमत मिलती है।
अयोध्या के अतिरिक्त एसपी मधुबन सिंह ने मीडिया को बताया कि, हमें सूचना मिली थी कि लखनऊ-गोरखपुर मार्ग से एक कंटेनर में अवैध शराब ले जाई जा रही है, जिसके आगे स्कॉर्पियो गाड़ी चल रही है। हमने कार्रवाई करते हुए गाड़ी पकड़ी जिसमें 6 लोगों समेत 10 पेटी अवैध शराब थी। यह लोग इसे बिहार के सीतामढ़ी ले जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि, कंटेनर से 275 पेटी अवैध शराब पकड़ी जिसकी कीमत 20 लाख रुपए है। हमने कुल 9 लोगों को गिरफ़्तार किया है।
ज्ञात हो कि, हाल ही जहरीली शराब पीकर बड़ी संख्या में लोग अपनी जान गंवा दिए थे, इसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस बिहार जाने वाले सभी मार्गों पर कड़ी नजर रखनी शुरू कर दी थी। पुलिस के पास खुफिया खबर थी कि, बिहार में ज्यादातर शराब तस्कर उत्तर प्रदेश के रास्ते ले जा रहे हैं। इस कड़ी में अयोध्या पुलिस की करवाई को बड़ी सफलता मानी जा रही है।
