न्यूज स्टैंड18 नेटवर्क
मुंबई। क्राइम ब्रांच यूनिट 11 ने नकली नोट के रैकेट का भंडाफोड़ किया है। क्राइम ब्रांच यूनिट ने 7 लोगों के साथ 7 करोड़ की 2 हजार रुपये की फेक इंडियन करेंसी को जब्त किया है। इसके अलावा आरोपियों के पास से लेपटॉप, 7 फोन, कैश, गाड़ी और सिम कार्ड भी जब्त किए गए है।
पकड़ी गई नकली नोट मुंबई से लेकर दूसरे गैंग को बेचे जाते थे, जिसे बाद में बाजार में भुनाकर असली नोट में बदला जाता था और नकली नोट बाज़ार में सर्कुलेशन में लाया जाता था।
मुंबई क्राइम ब्रांच ने 7 आरोपियो को कोर्ट में पेश किया जहा कोर्ट ने 31जनवरी तक पुलिस की कस्टडी में भेज दिया है। क्राइम ब्रांच यूनिट 11 को जानकारी मिली थी कि, एक गैंग मुंबई में नकली नोट लेकर आने वाली है जिसके बाद क्राइम ब्रांच के अधिकारी मुंबई के दहिसर चेकनाके की के पास जाल बिछाकर आरोपियों का इंतजार करने लगे, जैसे ही आरोपी दहिसर चेक नाका के पास गाड़ी लेकर पहुंचा क्राइम ब्रांच के अधिकारी गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर आरोपियों और गाड़ी की तलाशी तो उनके पास से करीब करोड़ों रुपए 2000 के नकली नोट बरामद हुए। यह आरोपी मुंबई के अलग-अलग कोने में यह नकली नोट का रैकेट चलाते थे।
