न्यूज स्टैंड18 नेटवर्क
नई दिल्ली। उप राष्ट्रपति चुनाव को लेकर NCP के दिल्ली कार्यालय पर आयोजित बैठक में शामिल होने कांग्रेस नेता मार्ग्रेट अल्वा पहुंच गई हैं।
विपक्ष मार्ग्रेट अल्वा को उप राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा पहले ही कर दी। विपक्ष को उम्मीद है कि, उप राष्ट्रपति के चुनाव में विपक्षी दलों के साथ साथ हमे सत्ता दल के कुछ लोगों का भी मत प्राप्त हो सकता है। मार्ग्रेट अल्वा को अल्प संख्यक और महिला कार्ड के रूप में विपक्ष खेल सकता है।
