न्यूज स्टैंड18 नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली MCD की 250 सीटों के लिए सुबह 8 बजे से ही मतदान शुरू है। मतदान से पहले मॉक पोलिंग की गई।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, 1.5 करोड़ लोग निगम के लिए अपनी सरकार चुनेंगे। MCD का काम है दिल्ली का कूड़ा साफ करना,व्यापारियों को इमानदारी से लाइसेंस देना,गलियां बनवाना,पार्कों की सफाई करनवाना है।आप अपना वोट यह सोच कर दें कि आप वोट दिल्ली को साफ,स्वच्छ रखने के लिए दे रहे हैं।
कांग्रेस नेता अजय माकन ने कांग्रेस उम्मीदवारों को सबसे बेहतर बताया है। उन्होंने कहा कि, ये चुनाव गलियों, कूड़े, नालियों और साफ-सफाई का चुनाव है, मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सबसे बेहतरीन हैं। पिछली बार हमे 24 प्रतिशत वोट मिले थे और हमने 31 सीटें जीती थी। 2019 में भी हमें 22-23 प्रतिशत वोट मिले थे।
