न्यूज स्टैंड18 डेस्क
मुंबई। मुंबई में नए वर्ष के शुभ अवसर में मेट्रो दिनांक समाचार पत्र का 15 वां वार्षिक कैलेंडर का विमोचन मालाड (पूर्व) के भाजपा मनपा गट के कार्यालय मुंबई में संपन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर मनपा गट के नेता नगरसेवक विनोद मिश्रा के कर कमलों द्वारा कैलेंडर का विमोचन और प्रधान संपादक दीनानाथ तिवारी का जन्मदिन विनोद मिश्रा के साथ केक काटकर मनाया गया।
इस शुभ अवसर पर मेट्रो दिनांक समाचार पत्र के मुद्रक प्रकाशक श्रीमती मंजू तिवारी वरिष्ठ पत्रकार शिवशंकर तिवारी, ओपी तिवारी, संतोष तिवारी, अरुण गुप्ता, रोहित जयसवाल, नवीन पांडे, प्रवीण राजगुरु, राजेश पाल, पूजा पांडे, सुरेश वाकडे, निलेश पांडे, के अलावा भारी संख्या में भाजपा पदाधिकारी भारती भिंडे, शैलेंद्र दुबे, दरोगा तिवारी, केशव भाई व मेट्रो दिनांक समाचार पत्र के शुभचिंतक पाठक लोग उपस्थित थे।
