मुंबई। मिस यूनिवर्स का ताज इस साल भारत की हरनाज कौर संधु सर रखा गया है। इक्कीस साल की हरनाज कौर संधु बनी मिस य़ूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाकर विश्व सुंदरी बन गई हैं।
इससे पहले वर्ष 2000 में भारत की लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था। 2017 में हरनाज ने मिस चंडीगढ़ का खिताब जीता था। इस साल सितंबर में उन्होंने मिस डीवा यूनिवर्स इंडिया 2021 का ताज अपने नाम किया था। इससे पहले सुष्मिता सेन, लारा दत्ता, सेलिना जेटली, नेहा धूपिया ने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम ऊंचा किया है। हरनाज कौर चंडीगढ़ की रहने वाली हैं और इनका जन्म सिख परिवार में हुआ है. हरनाज फिटनेस और योग लवर हैं।
