न्यूज़ स्टैंड18 डेस्क
मुंबई। विधान परिषद चुनाव में मनपा से नामांकन भरने वाले भाजपा और शिवसेना के उम्मीदवार निर्विरोध घोषित कर दिए जाएंगे। मंगलवार को कांग्रेस के सुरेश कोपरकर के नामांकन के बाद गुप्त मतदान कराया जाना था, लेकिन आज कांग्रेस उम्मीदवार की उम्मीदवारी हटा लिए जाने के बाद भाजपा के राजहंस सिंह व शिवसेना के सुनील शिंदे निर्विरोध हो गए। हालांकि नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 26 नवंबर थी।
बीएमसी में शिवसेना के 99 तो भाजपा के 83 पार्षद हैं। वहीं, कांग्रेस के 29 और एनसीपी के पार्षदों की संख्या 11 हैं। जीत के लिए राजहंस सिंह को मात्र 77 मत की आवश्यकता थी। इस तरह शिवसेना और भाजपा के उम्मीदवारों की जीत पहले ही तय मानी जा रही थी। खबर लिखे जाने तक चुनाव आयोग की ओर से औपचारिक घोषणा बाकी है।
