न्यूज़ स्टैंड18 नेटवर्क
मुंबई। मालाड (पूर्व) की अप्पापाड़ा बस्ती पिछले लंबे समय से एक अस्पताल का इंतजार कर रही थी, जिसका इंतजार रविवार को खत्म हो गया। राज्य सरकार के पर्यावरण मंत्री और शिवसेना के युवा चेहरा आदित्य ठाकरे के हाथों इसका लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर स्थानीय सांसद गजानन कीर्तिकर समेत बड़ी संख्या में शिवसैनिक और स्थानीय जनता उपस्थित रही।

इस अस्पताल का लाभ अप्पापाड़ा सहित मालाड (पूर्व) की कुरार विलेज व कांदिवली की क्रांति नगर बस्ती को मिलेगा। यह सभी झोपड़पट्टी इलाके हैं। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए यहां के लोगों को अब तक निजी अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़ता था, जिसका भारी भरकम खर्च गरीब तबके के लिए उठाना मुश्किल होता था। अब मनपा की ओर से अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को मिल पाएगी।
अस्पताल में जनरल ओपीडी, कोविड वैक्सीनेशन, सोनोग्राफी, लेबोरेटरी, प्रसव जांच, स्त्री-रोग जांच, बच्चों के लिए ओपीडी, मलेरिया-डेंगू इलाज, ब्लड प्रेसर, डायबिटीज सहित अन्य तमाम बीमारियों का उपचार किया जाएगा।