न्यूज़ स्टैंड18 नेटवर्क
मुम्बई। मुंबई की मालाड पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को गिरफ्तार किया है, जो एटीएम मशीन में लगी बैटरी को चोरी करते थे। गिरोह के 3 लोगों को मालाड पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए यह लोग मुंबई की अलग अलग बैंकों के एटीएम मशीन में लगे पावरबैक को सप्लाई देने वाले बैटरी की चोरी करते थे। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।
पिछले दिनों मालाड पश्चिम एसवी रोड बाटा शो रूम के बगल में कोटक महिंद्रा का एटीएम से बैटरी चोरी होने की शिकायत के बाद पुलिस को जानकारी मिली कि पिछले दिनों बिजली बैकअप के लिए लगाई गई बैटरी इस एटीएम से चोरी हो गयी थी।सीसीटीवी से मिले फुटेज के आधार पर पुलिस ने चोरों को तलाशना शुरू किया। आखिरकार चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पकड़े गए आरोपियों के नाम अशोक विश्वकर्मा और रमाशंकर दुबे है जो बैटरी चोरी करते थे, तीसरा आरोपी लोकेश पटेल जो बैटरी को बेचने का काम करता था। इन लोगों ने अभी तक 10 से 15 एटीएम से बैटरी की चोरी की है।
