न्यूज स्टैंड18 नेटवर्क
नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी व राहुल गांधी से पूछताछ के बाद बुधवार को ED ने यंग इंडिया कंपनी का ऑफिस सील कर दिया है। यह कार्यालय दिल्ली की हेराल्ड बिल्डिंग में स्थित है।
ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में यह कार्रवाई की है। मंगलवार को ही ED की टीम ने सुबह से देर शाम तक नेशनल हेराल्ड के दिल्ली, मुंबई और कोलकाता समेत 16 ठिकानों पर छापे मारे थे। ज्ञात हो कि यह कार्रवाई सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ के बाद की गई थी।
