न्यूज़ स्टैंड18 डेस्क
मुंबई। दाऊद से रिश्ते के आरोप (बम) का जवाब नवाब मलिक कल सुबह (बुधवार) को हाइड्रोजन बम से देंगे। उन्होंने फडणवीस की प्रेस कॉन्फ्रेंस के तुरंत बाद पत्रकार वार्ता में उक्त बात कहा।
उन्होंने कहा कि, मैं कल सुबह 10 बजे महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस का अंडरवर्ल्ड का क्या खेल है और उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए किस तरह से अंडरवर्ल्ड के जरिए पूरे शहर को होस्टेज बना रखा था इसकी जानकारी दूंगा।
नवाब मलिक ने आगे कहा कि, एक माहौल खड़ा किया गया कि नवाब मलिक के बम ब्लास्ट के आरोपियों से संबंध हैं। आज एक जगह को लेकर आपने लोगों के सामने कुछ कागज रखे कि हमने 1.5 लाख फुट जमीन कौड़ी मोल माफिया के जरिए खरीदी। हमें लगता है कि आपके मुख़बिर कच्चे खिलाड़ी हैं। इसके साथ ही उन्होंने देवेंद्र फडणवीस द्वारा लगाए गए कई और आरोपों का जवाब दिया।
