लखनऊ। यहां के बुद्धेश्वर पास ओवरब्रिज पर पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमों मायावती के जन्मदिन पर लगे पोस्टर को फाड़े जाने की खबर ट्विट कर एक बसपा समर्थक ने दी है।
अमिता अंबेडकर नाम की सोशल एक्टिविस्ट ने ट्वीट के जरिए बताया है कि, “लखनऊ में बुद्धेश्वर के पास ओवरब्रिज में लगी बहन कुमारी मायावती जी के जन्मदिन की बधाई वाली होर्डिंग अराजक तत्वों के द्वारा फाड़ दी गई।”
उन्होंने आगे लिखा है, “सोचिए जब बहन जी की होर्डिंग बर्दाश्त नहीं कर सकते, तो क्या उन्हें उप्र का मुख्यमंत्री या फिर भारत देश का प्रधानमंत्री बनते देख सकते हैं यह लोग।”
इस संबंध में उन्होंने ट्वीट के साथ एक शिकायती पत्र और वीडियो भी जोड़ा है, जिसमे कुछ लोग जन्मदिन का एक फटा हुआ बैनर लेकर बैठे हैं। खबर लिखे जाने तक इस बारे में पुलिस को ओर से प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
ज्ञात हो कि, आज सुश्री मायावती का जन्मदिन है। मायावती का जन्मदिन उनके मुख्यमंत्री काल में बड़े ही जोर शोर से मनाया जाता रहा है, लेकिन इस कुछ ज्यादा उत्साह नहीं है। हां लखनऊ में उनके समर्थकों द्वारा जगह-जगह शुभकामना वाले बैनर खूब लगाए गए हैं।