न्यूज़ स्टैंड18 नेटवर्क
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार की बिहार विधानसभा में घटित घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि बिहार विधानसभा की शर्मनाक घटना से साफ़ है कि मुख्यमंत्री पूरी तरह RSS/BJP-मय हो चुके हैं।
लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों को सरकार कहलाने का कोई अधिकार नहीं है।
विपक्ष फिर भी जनहित में आवाज़ उठाता रहेगा- हम नहीं डरते।
ज्ञात हो कि मंगलवार को बिहार विधानसभा में विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक बहस पर जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद धक्का मुक्की से साथ विपक्षी विधायकों को पुलिस ने बाहर खदेड़ा। इस पूरी प्रक्रिया ने पुलिस बल प्रयोग किया, जिसका कल से बिहार में विरोध हो रहा है।
