Shivsena: एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद शिवसेना में शिंदे और उद्धव ठाकरे नाम के दो गुट बन गए हैं। दोनों गुटों ने शिवसेना के नाम और धनुष बाण के चिन्ह पर दावा किया है। इस संबंध में आज केंद्रीय चुनाव आयोग के समक्ष सुनवाई होगी। राज्य में सत्ता संघर्ष और शिवसेना में फूट के मद्देनजर यह सुनवाई काफी अहम है। पिछली सुनवाई में चुनाव आयोग ने शिंदे गुट का पक्ष सुना था। आज की सुनवाई में ठाकरे गुट के अपना पक्ष रखने की संभावना है।
दोनों गुटों के नेताओं के इस बार दिल्ली में मौजूद रहने की संभावना है। तो क्या आज शिवसेना के नाम और धनुष बाण के चुनाव चिन्ह को लेकर फैसला हो जाएगा? यह देखना दिलचस्प होगा। दिलचस्प बात यह है कि उद्धव ठाकरे के पार्टी प्रमुख का कार्यकाल 23 जनवरी को समाप्त होगा। इसलिए ठाकरे गुट ने चुनाव आयोग से सांगठनिक चुनाव की अनुमति देने का अनुरोध किया है। आयोग इस संबंध में भी फैसला दे सकता है।
