न्यूज स्टैंड18 नेटवर्क
मुंबई। आप्पापाडा, मालाड (पूर्व) क्षेत्र में श्री धाम अयोध्या के पूज्य संत श्री निर्मलशरण महाराज के श्री मुख से दिव्य श्री राम कथा अमृतवर्षा का आयोजन किया गया है।
13 जनवरी 2023 से 21 जनवरी 2023 तक प्रतिदिन शाम 4 बजे से 8 बजे तक चलेगी। अप्पापाड़ा चैतन्य पार्टी हॉल, खडी मशीन के पास, आप्पापाडा बस स्टॉप के पास, कुरार गांव, मालाड पूर्व में कथा स्थल की भव्य तैयारी शुरू हो गई है।
कथा के मुख्य यजमान ज्ञानचंद रामआसरे चौहान हैं।
श्री राम कथा सेवा समिति के संजय पांडे, एडवोकेट मनोज पाल, सतीश सिंह, शशीधर मिश्रा, मुलचंद मिश्रा, अंबरीश मिश्रा (सिंटु), राकेश सिंह, ब्रिजेश उपाध्याय, रोहीत सिंह व महेश तिवारी ने सभी श्री राम भक्तों से बड़ी संख्या में पधारकर राम कथा का अमृतपान करने का आह्वान किया है।
