न्यूज स्टैंड18 डेस्क
मुंबई। दादर (पूर्व) में निवारा क्रेडिट सोसाइटी की तरफ से नए साल पर भव्य स्नेह सम्मेलन का आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर अबतक दस हजार से जादा निवारा क्रेडिट सोसाइटी के मेंबर बनने पर बीजेपी नेता तथा पूर्व उपमहापौर बाबूभाई भवानजी ने निवारा के संस्थापक राजेंद्र मेहता को पुस्पगुच्छ तथा शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया, कार्यक्रम में संस्था पदाधिकारी तथा सदस्यों को संबोधित करते हुए श्री मेहता ने बताया कि हमारी संस्था निम्न आयवर्ग के (जैसे छोटे दुकानदार, ऑटोवाले, सब्जीवाले, छोटे धंधेवाले, ऐसे गरीब लोग जिनकी नियमित कमाई नही है और डॉक्यूमेंट के अभाव मे बैंको से लोन नही मिल पाता है ) ऐसे शैकडो लोगो को सस्ते व्याज दर पर लोन देकर उनका घर का सपना साकार किया है इसलिए संस्था ने दस हज़ार सदस्यों के आंकड़ा को कम समय में पार कर लिया है और निरंतर हमारी संस्था जरूरतमंद लोगो को घर लेने के लिए मदद करती रहेगी, हमारी संस्था का उद्देश्य प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाते हुए निम्न आय वर्ग के लोगों के घर का सपना साकार करना है।
