नई दिल्ली। भाजपा के असंतुष्ट नेता व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात कर साफ़ संकेत दे दिया कि वह जल्द ही दीदी का दामन थाम सकते है।
श्री स्वामी पिछले काफी समय से भाजपा से असंतुष्ट चल रहे हैं। आज बुधवार को इनकी मुलाकात दिल्ली स्थित साउथ एवेन्यू मे ममता बनर्जी के ठिकाने पर हुई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुब्रमण्यम स्वामी लगभग साढ़े तीन बजे ममता बनर्जी से मुलाकात करने पहुंचे। वह 20 से 25 मिनट तक ममता बनर्जी के साथ रहे। ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद स्वामी ने टीएमसी में शामिल होने के सवाल पर जवाब देते हुए पत्रकारों से कहा, मैं तो आलरेडी ज्वाइंड हूं।
ज्ञात हो कि, आज ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर रही हैं।
