COVID: देश में कोरोना का खतरा एक बार फिर बढ़ गया है। चीन, जापान, अमेरिका, कोरिया और ब्राजील में कोरोना के फैलाने की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है।
मीडिया खबरों के अनुशार चीन में कोरोना पर लगे प्रतिबंधों में ढील देने के साथ ही संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। हालात इतने गंभीर हैं कि अस्पतालों के बाहर लंबी लाइन लग रही है। अस्पतालों में संक्रमित मरीजों को बेड नहीं मिल रहा।
कोरोना से वहां लोग बड़ी संख्या में मर रहे हैं, जिसकी वजह से श्मशान में भी शवों की लाइन लगी हुई है। जिसे देखते हुए अब भारत भी अलर्ट हो गया है। भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर कहा है कि सभी पॉजिटिव केस के सैम्पल्स जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजें, ताकि कोरोना के नए वैरिएंट का पता लगाया जा सके।
कोरोना के बढ़ने की खबरों से सबसे ज्यादा शहरों में रहने वाला मजदूर वर्ग घबराया हुआ है। अगर भारत में भी हालत बिगड़े तो लंबे समय बाद पटरी पर लौट रहे कारोबार की स्थिति खराब हो सकती है।
