नई दिल्ली। गुजरात चुनाव में भाजपा को मिली बंपर जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के कार्यकर्ताओं को दिया है।
इस बारे में संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने पत्रकारों को बताया कि, प्रधानमंत्री ने कहा है कि अगर किसी को श्रेय देना है तो गुजरात के भाजपा अध्यक्ष सी.आर. पाटिल, जेपी नड्डा और गुजरात के भाजपा के कार्यकर्ता को देना है। PM का कहना है कि हम कार्यकर्ता के बल पर किस तरह चुनाव जीत सकते है इसका उदाहरण गुजरात का चुनाव है।
प्रधानमंत्री की प्रतिक्रिया के बाद गुजरात भाजपा अध्यक्ष सी.आर. पाटिल ने कहा है कि, प्रधानमंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं और मुझे श्रेय दिया है, मैं इसके लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद करता हूं।
